सर्व आदिवासी समाज ने ताड़मेटला मुठभेड़ को फर्जी करार दिया, समाज के आह्वान पर एक दिवसीय सुकमा बंद
सुकमा @ बालक राम यादव। जिले के सर्व आदिवासी समाज के द्वारा 23 सितंबर को एक दिवसीय जिला स्तरीय बंद का आह्नान किया गया है, बंद को सफल बनाने के लिए सर्व आदिवासी समाज ने अपील भी की है।जिसमे आज पूरे सुकमा जिला बंद रहा। दुकाने भी बंद नजर आई . मामला यह था कि आपको बता दें, 5 सितंबर को कथित पुलिस नक्सली मुठभेड़ में ताड़मेटला के दो लोग मारे गए हैं, इस घटना के बाद मामला बहुत सरगर्मी तेज होती जा रही है। जहां आदिवासी समाज की द्वारा पहले से ही विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, तो वहीं बस्तर सर्व आदिवासी समाज इस घटना को लेकर 16 सितम्बर को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर पीड़ित परिवार को मुआवजा व दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग कर चुका हैं।
कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती हो सकती हैं।
वही सर्व आदिवासी समाज के द्वारा मुख्यमंत्री प्रवास से एक दिन पूर्व 23 सितंबर को सुकमा जिले बंद का आह्नान किया गया है। सर्व आदिवासी समाज का कहना है कि इस बंद को सफल बनाने के लिए सभी वर्ग के लोग दुकानदारों ने समर्थन किया है। सभी व्यापारीयों एवं संघ हर वर्ग के लोगो को धन्यवाद दिया है। दरअसल कल रविवार 24 सितंबर को सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लाक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा है। सुत्रो के हवाले से जानकारी मिली है कि कुछ राजनीतिक दल मुख्यमंत्री का छिंदगढ़ आगमन का विरोध करने की तैयारी कर रही है।
वही कोयाकुटमा समाज के जिला अध्यक्ष विष्णु कवासी ने बताया कि ताड़मेटला में फर्जी मुठभेड़ में मारे गए दो व्यक्तियों को सरकार की तरफ से मुआवजा मिले तथा निर्दोष लोगों को मरने वालों को सख्त कार्रवाई होना चाहिए। वहीं सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष सोमाराम मड़काम ने बताया कि हमारे आदिवासी समाज के लोगों के साथ राज्य सरकार व अधिकारी प्रशासन के द्वारा दूर व्यवहार किया जाता है, जैसे की ताड़मेटला में दो निर्दोष लोगों को पुलिस के द्वारा गोली मार दिया गया था, उसे पुलिस वालों के ऊपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया और ना ही निर्दोष व्यक्ति मारे जाने वाले को कोई सरकार की तरफ से मुआवजा नहीं मिला। अगर दोषियों को सजा नहीं मिलेगा और पीड़ित परिवार को मुआवजा नहीं मिलेगा तो सर्वआदिवासी समाज के द्वारा इससे भी बड़ा उग्रआंदोलन करेंगे ।
इस मौके पर इनकी मौजूदगी रही
रामा सोड़ी, संजय सोड़ी, दीपक बारसे,सुखराम नाग, सुनील सोड़ी, गंगाराम बधेल, महेश कुंजाम, लच्छू नाग, गणेश मांडवी, लच्छू मरकाम, भीमा माड़वी, संतोष सेंडी, आदि लोग मौजूद रहे।।