जिन पर संदेह वही जांच समिति के सदस्य है, महापौर द्वारा घोटाले के स्वीकार करने के बाद अब तक दोषियों पर एफआईआर क्यों नहीं:भाजपा
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के सरगुजा संभाग प्रभारी एवं रायपुर नगर निगम के पूर्व सभापति संजय श्रीवास्तव ने राजधानी के नगर निगम में हुए 27 करोड़ रुपए के यूनिपोल घोटाले को लेकर कहा कि महापौर एजाज ढेबर समेत भ्रष्टाचार और घोटाले की इस लूट में सभी भागीदार हैं। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ईडी की जाँच कार्रवाइयों से डरे-सहमे और बदहवास कांग्रेस के लोग अपनी लूट को खुद सामने लाकर अब जाँच की बात कर रहे हैं।
निगम के पूर्व सभापति श्री श्रीवास्तव ने कहा कि हर तरफ, हर जगह घोटाला करने वाली कांग्रेस सरकार के सारे नेता ड्रामेबाजी में इतने माहिर हैं कि अभिनेता भी उनसे मात खा जाएँ! प्रदेश में जिस तरह लगातार कांग्रेसियों और उनसे जुड़े लोगों के भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है, उसे देखकर स्वयं महापौर ढेबर ने यूनिपोल के 27 करोड़ के घोटाले को सामने लाकर उसका ठीकरा अपने ही अधिकारियों के मत्थे फोड़ने का काम किया है। श्री श्रीवास्तव ने आश्चर्य व्यक्त किया कि जिस यूनिपोल घोटाले को महापौर ढेबर ने स्वीकार किया है, उसकी जांच के लिए बनाई गई जांच समिति में वही अधिकारी, जिन पर संदेह है, शामिल किए गए हैं। यह स्पष्ट रूप से प्रमाणित करता है कि यूनिपोल घोटाले की लूट में कांग्रेस के लोगों और अफसरों, सबकी मिलीभगत है। इतना ही नहीं, जो संदेह के दायरे में हैं, प्रथम दृष्टया जो बातें सामने आ रही है, उन अधिकारियों के खिलाफ अब तक कोई एफआईआर नहीं हुई है! श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है, इस पूरे मामले में कांग्रेस के सभी नेता भी शामिल हैं। एक संस्थागत भ्रष्टाचार को कैसे अंजाम दिया जाता है, इसकी एक बानगी नगर निगम के इस यूनिपोल घोटाले ने साफ-साफ पेश कर दी है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि घोटालों की इस सरकार के हर एक व्यक्ति को जनता सबक सिखाने के लिए तत्पर है।