बाढ़ व आपदा से निपटने के लिए सभी अधिकारी अपनी टीम के साथ अलर्ट मोड पर रहें : कलेक्टर

सभी अधिकारी अपने मुख्यालय में ही रहें : कलेक्टर

रिपोर्टर : सुभाष मिश्रा 
रीवा। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बाढ़ व आपदा से निपटने के लिए अपनी टीम के साथ अलर्ट मोड पर रहे तथा अपने मुख्यालय में ही रहे। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को नगर निगम, नगर परिषद एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय रखने तथा बाढ़ संबंधी सूचनाओं का लगातार अदान-प्रदान करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि अधिक वर्षा की स्थिति में क्षेत्रों में सजगता से निगरानी रखते हुए आपदा प्रबंधन के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें। जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है। कंट्रोल रूम के नंबर 07662-255143 पर किसी भी प्रकार की बाढ़ से संबंधित सूचना दी जा सकती है। आपदा प्रबंधन के लिए तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को सजग रखें तथा जल प्रपातों सहित पुल-पुलियों में बाढ़ की दशा में लोगों की आवा-जाही को प्रतिबंधित करें।
कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि जिन रपटो/पुल पर पानी बह रहा है वहां वैरिकेट लगवाये और कर्मचारी की ड्यूटी भी लगायें। किसी भी स्थिति में इन रपटो और पुलों पर किसी को पार न करने दें। नदी और बांध के स्तर पर लगातार निगरानी रखें। बारिश का पूर्वानुमान देखकर निचली बस्तियों में रहने वालों को समय से ही सतर्क करें और आवश्यकतानुसार शिफ्ट करें। बांध के गेट खोलने की सूचना प्राप्त होने पर अविलंब सूचित करें तथा आकाशीय बिजली के खतरे एवं पुल से बहने से रोकने के लिए पर्याप्त जागरूकता करें।
कलेक्टर ने बताया कि बकिया बांध में पानी के अत्यधिक आवक के कारण सुरक्षा की दृष्टि से उसके 14 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे टमस नदी के जल स्तर में वृद्धि हो सकती है। नदी के किनारे स्थित सभी गांव के निवासी सतर्क रहें। नदी के जल स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। रीवा जिले और आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जिले के नदियों के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हुई है। लगातार बारिश से रीवा शहर के कई मोहल्ले में जल भराव हो गया है। इनमें नगर निगम की टीमें जल निकासी की व्यवस्था कर रही हैं। बीहर नदी के बढ़ते जल स्तर को बांसघाट और निपनिया के लोगों को सतर्क किया गया है। कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बकिया बांध का मौके पर जाकर निरीक्षण भी किया तथा नदी के जल स्तर पर हो रही वृद्धि की जानकारी ली।
Exit mobile version