अखिल भारतीय गोल्डकप फुटबाल टूर्नामेंट : लीग मैच में न्यू लाइट क्लब जयपुर और तमिलनाडु पुलिस चेन्नई रहे विजेता
रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा स्पोर्टस काम्पलेक्स में आयोजित किये जा रहे अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट के चौथे दिन लीग मैच में न्यू लाइट क्लब जयपुर और तमिलनाडु पुलिस चेन्नई टीमें विजेता रहीं। खेल एवं युवक कल्याण विभाग तथा भैयालाल शुक्ल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय फुटबाल टूर्नामेंट में पहले मैच में न्यू लाइट क्लब जयपुर ने परम स्पोर्टिंग जम्मू कश्मीर को 2-0 गोल से हराया जबकि दूसरे मैच में तमिलनाडु पुलिस चेन्नई विजेता रही। विजेता टीम ने रीवा इलेवन को 8-0 गोल से हराया।
प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने स्पोर्टस काम्पलेक्स में आयोजित मैच में खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा पूरे मैच में उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह तक आयोजित हो रहे अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट में देश की विभिन्न ख्यातिलब्ध टीमें हिस्सा ले रही हैं और रीवा की जनता इनका पूरे जोशों-खरोश के साथ मैदान में उत्साह बढ़ा रही है। टूर्नामेंट के पांचवे दिन आज 27 जुलाई को यंग बॉयज एफसी अकोला एवं देल्ही यूनाईटेंड क्लब के बीच पहला मैच खेला जायेगा जबकि दूसरे मैच में एलएनआईपी ग्वालियर का मुकाबला पंजाब पुलिस जालंधर से होगा।