रायपुर /दिल्ली। कुमारी शैलजा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल जी, छत्तीसगढ़ के पीसीसी प्रेसिडेंट मरकाम , मंत्री सीनियर नेता टीएस सिंह देव हम सभी लोग आज और मंत्री लोग और सीनियर नेता हमारे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और हमारे पूर्व अध्यक्ष, हमारे नेता राहुल गांधी के साथ और हमारे जनरल सेक्रेटरी ऑर्गनाइजेशन श्री वेणुगोपाल जी के साथ बैठकर बातचीत सबने की, हमारे तीनों सचिव लोग भी मौजूद थे और बहुत अच्छी तरह से, विस्तार से चर्चा हुई।
अपने सीनियर नेताओं को छत्तीसगढ़ की स्थिति के बारे में बताया और आगे हम क्या करने जा रहे हैं उन सब बातों को विस्तार से वहां पर डिस्कशन हुआ, आपस में बातचीत हुई, सबने अपनी-अपनी बात रखी, क्योंकि खरगे जी और राहुल जी का यही कहना था कि छत्तीसगढ़ की जो भी बात है, आगे चुनाव के लिए आप किस तरह से तैयारी कर रहे हैं, जमीन से लेकर, संगठन से लेकर, सरकार सब मिलकर कैसे चुनाव की आगे की रणनीति बना रहे हैं, उसके बारे में उन्होंने जानना चाहा और सबने अपनी-अपनी बातें रखीं, सरकार की बातें रखीं, संगठन की बातें रखीं, सरकार के कामकाज की बात रखी, सरकार के जो फैसले हुए हैं, साढ़े चार साल से जो हमारी सरकार कार्य कर रही है, लोगों में जो एक उत्साह है कि जो स्कीम, जो राहुल जी ने पिछले चुनाव में लोगों को न्याय दिलाने की बात कही थी, जगह-जगह पर गए थे, उन सब बातों को किस तरह से सरकार ने लागू किया है, बल्कि और आगे जाकर बहुत से कार्य हुए हैं, जो हर एक नागरिक के जीवन-स्तर में बेहतरी लाए हैं, ये सब बातें हैं, वो वहां पर रखी गईं।
संगठन की ओर से हमारे पीसीसी अध्यक्ष जी ने सारी बातें बताईं, रूप-रेखा रखी और आगे के लिए हम क्या कर रहे हैं, पार्टी अभियान, प्रोग्राम जो चल रहे हैं और आगे हम pa करेंगे चुनाव तक, वो बातें वहां पर रखी हैं। मंत्रियों ने और नेताओं ने जहां सरकार की भी बात कही, वहां पर सुझाव भी दिए, सामाजिक बातें भी कहीं गईं। राजनैतिक परिपेक्ष्य में जो आज भारतीय जनता पार्टी का जिस तरह से कार्य है, टोटल नेगेटिव जो उनका काम है, धर्म के नाम पर है, जातियों के नाम पर है, उन सब बातों को वहां पर डिस्कस किया गया। सचिवों ने अपने-अपने क्षेत्रों की रिपोर्ट दी। कुल मिलाकर सबने यही बात कही कि मिलकर सब काम करेंगे, मिल-जुलकर काम करेंगे, क्योंकि आप समझ ही सकते हैं कि जब सरकार होती है और ये स्वभाविक बात है, आप इसको कतई नेगेटिव न लें, मैं ओपनली कह रही हूं हमेशा होता है। जब सरकार बनती है तो उम्मीदें सरकार से ज्यादा होती हैं। तो वर्कर भी, पार्टी के लोग भी सरकार से उम्मीदें लगाते हैं।
तो ये सारी बातें वहां पर हुईं कि हमने जो उम्मीदें थीं, उन पर हमने कार्य किया है। अभी हमारे सम्मेलन भी चल रहे हैं, ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चल रहे हैं, बूथ की ओर भी जा रहे हैं तो उसमें सारी बातें लेकर हमारे वर्कर जा रहे हैं। एक ओर सरकार की उपलब्धियां, दूसरी ओर हमारे शीर्ष नेतृत्व का जो हमें उनकी रहनुमाई, उनकी डायरेक्शन, उनकी गाइडेंस मिलती है, तीसरी भारतीय जनता पार्टी की नकारात्मक विचारधारा, उनकी नकारात्मक सोच और कांग्रेस पार्टी की अपनी विचारधारा जो लोगों को जोड़ने की बात है, जो राहुल जी हमेशा बोलते हैं कि लोगों को जोड़ना, मोहब्बत से जोड़ना, प्रेम, सद्भाव से जोड़ना, सब लोगों ने यही बात कही कि हम सब जैसे पिछली बार चुनाव में, उस समय हम नि:संदेह अपोजिशन में थे, जिस तरह से उस समय मिलकर हमने चुनाव लड़ा, इस बार फिर उसी जज्बे के साथ सभी मिलकर चुनाव लड़ेंगे।
अध्यक्ष जी, माननीय खरगे ने अपने अनुभव के साथ हमारा मार्गदर्शन किया और उन्होंने बताया भी हमको कि आप इस तरह से चलिए आगे और सबको उन्होंने, क्योंकि वो पहले भी शामिल रहे हैं छत्तीसगढ़ से, तो सब बातों को समझते हुए उन्होंने पूरी बात कही कि आज के दिन हमारे पास जो संविधान है, हमारे लिए वो सर्वोपरि है, देश के लिए सर्वोपरि है, सारे समाज के लिए सर्वोपरि है, हर नागरिक के लिए सर्वोपरि है। अपने संविधान को हमें अपहोल्ड करना है, उसकी वैल्यूज को हमें अपहोल्ड करना है और भारतीय जनता पार्टी के पास केवल धार्मिक बातों के अलावा और कुछ नहीं है और धार्मिक बातों में लोगों को बरगलाने के सिवाय इनका कोई एजेंडा नहीं है। हमारे पास जो एजेंडा है, वो हमारे काम का और हमारी विचारधारा का है, ये बातें उन्होंने स्पष्ट रूप से, बड़ी अच्छे तरह से हमें गाईड किया।
हमारे नेता राहुल गांधी जी ने, क्योंकि उनका तो और भी ज्यादा अनुभव रहा है छत्तीसगढ़ के साथ और बल्कि मैं तो कहूंगी कि मैं बहुत कम जानती हूं चंद दिनों में, राहुल जी का तो कब से, सब नेताओं को पिछली बार जिस तरह से उन्होंने व्यक्तिगत रूप से एक-एक नेता के साथ उनका संबंध रहा और सबको गाईड किया और व्यापक रूप से उन्होंने छत्तीसगढ़ में दौरे किए थे, तो उनके अनुभव से आज उन्होंने हमें गाईड किया, सबको अच्छी तरह से, व्यक्तिगत रूप से जानते हुए और सबकी बात को समझते हुए राहुल जी ने आगे के लिए भी कि सब हम मिलकर समाज के सभी वर्गों को, उनका भी यही था कि सभी वर्गों को हमें साथ लेकर चलना है और भारतीय जनता पार्टी के ट्रैप में हम कभी नहीं फंस सकते, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी का ट्रैप जो है, वो शॅार्ट टर्म है और कांग्रेस पार्टी की जो विचारधारा है, वो इन सब बातों से ऊपर है ऐतिहासिक रूप से भी और आगे आने वाले भविष्य के लिए भी हमारी विचारधारा है जो देश को, समाज को आगे रखती है और हमारी गाईडिंग फोर्स जो है, कांग्रेस पार्टी की या हमारी किसी भी सरकार की, वो हमारी कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है।
वेणुगोपाल जी ने भी सबकी बातें सुनी और सबसे बातचीत की और हमारे सभी नेताओं ने अपनी-अपनी बातें रखी हैं, सबको अवगत कराया है। बहुत अच्छे ढंग से, मैं तो कहूंगी कि हमारी जिस प्रकार से मीटिंग हुई, सबने सकारात्मक रुख अपनाकर और सुझाव दिए कि अगले चार महीनों में हम काम करेंगे, कैसे करेंगे? अपने-अपने क्षेत्र में, जिसका जहां प्रभाव है चाहे सामाजिक रूप से, चाहे भौगोलिक रूप से, जिस तरह से भी सब अपना योगदान देकर, हम पार्टी को फिर से जिताकर, मजबूती से अपनी सरकार फिर से बनाएंगे।