सर्व मसीही समाज ने निकाली हिंसा के विरोध में मौन रैली
मनेंद्रगढ़ @ अशोक श्रीवास्तव। एमसीबी जिले में सर्व मसीही समाज के द्वारा मणिपुर में राज्य में अनुसूचित जन जातियों धार्मिक अल्पसंख्यकों के विरूद्ध हिंसा के विरोध में राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री, राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ के नाम नायब तहसीलदार अंकिता पटेल को ज्ञापन सौंपा गया व पीडब्लूडी तिराहे में पहुँच कर प्रार्थना कर राष्ट्र गान के बाद रैली की समाप्ति की गई।
आप को बता दे कि मणिपुर हिंसा के विरोध में सर्व मसीही समाज के द्वारा भव्य रैली निकाली गई, जिसमें मसीही समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये । मसीही समाज की रैली मनेंद्रगढ़ शहर के मुख्य मार्गो से होकर भगतसिंह तिराहा होते हुये पीडब्लूडी तिराहे में समाप्त हुई । वही मसीही समाज के द्वारा प्रार्थना के पश्चात राष्ट गान के पश्चात रैली समाप्त की गई। इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के विधायक व नपाध्यक्ष भी शामिल हुई ।
नपाध्यक्ष प्रभा पटेल ने कहा कि आज मणिपुर जल रहा है, जिसके विरोध में आज एमसीबी जिले के समुदाय के लोगों के द्वारा रैली निकाली गई है और कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई है और जो हमारे मणिपुर में भाई लोगो की हत्या हुई है उनको मैं श्रद्धांजलि देती हूं ।
मसीही समाज के संजीवन लाल ने कहा कि मणिपुर में हिंसा जो चरम सीमा पर पहुँच गई है, जो शासन प्रशासन निष्क्रिय हो चुका है, जिसके विरोध में आज हम लोग मौन रैली निकाली गई है , जिससे हमारे देश में शांति हो ।