कांकेर @ धनंजय चंद। जिले के छोटेबेठिया उपार्जन केंद्र में धान घोटाला के 4 आरोपी पुलिस पकड़ से बाहर है। इन आरोपियों पर पुलिस थाने में 4 मई को 420 का मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद से पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है।
बता दें कि घोटाला मामला को 25 दिन बीत चुका है। आरोपी लैम्प्स प्रबंधक आर डी मानिकपुरी,उपार्जन केंद्र प्रभारी दिलीप बैरागी,कम्प्यूटर ऑपरेटर विजय राय, बारदाना प्रभारी सुरंजन राय पर 37 लाख का धान घोटाला का मामला दर्ज किया गया है।