छत्तीसगढ़धर्म/आध्यत्म/ज्योतिष
भगवान राम के जन्मभूमि से आए अक्षत कलश का हुआ जोरदार भव्य स्वागत

देवभोग। भगवान श्री राम जी के पावन जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत कलश का आज कदलीमुड़ा गांव में भव्य स्वागत हुआ। प्रभु राम जी के भक्ति गाने के साथ झूमकर महिलाओ पुरुषो के द्वारा भक्ति में लीन होकर घर घर आरती उतारकर पूजा अर्चना किया गया व अक्षत कलश को नगर भ्रमण किया गया, डीजे की धुन में ग्रामीण झूमते हुए दिखे इस दौरान पूरा गांव भक्तिमय हो गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से गांव की सरपंच बेलमती पुजारी, उपसरपंच किशोर बीसी, पुरनधर पंवार, मनमोहन नेताम, सीताराम चौधरी, निरंजन पंवार, हरिराम नायक, हिमांचल अग्रवाल, दुलेश नेताम, शंखलाल प्रधान, राजाराम मरकाम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।