अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मप्र ने रायपुर कर्चुलियान में हुई मारपीट मामले में भरी हुंकार
रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा में एक दरोगा बाबू की चर्चे आजकल आम हो गए हैं, भ्र्ष्टाचार की बात हो या अत्याचार की, पीड़ित के ऊपर ही मुकदमा लगाने की बात हो या फिर लेनदेन कर रफा दफा करना सबमे रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी सुर्खियों मे रहते हैं ।
हाल ही मे रायपुर कर्चुलियान थाने मे एक अजीब मामला सामने आया जहाँ पीड़ित 54 वर्षीय बुजुर्ग अमरनाथ शर्मा जो की सिचाई विभाग रीवा मे कार्यरत हैं l उनके साथ 4 की संख्या मे साकेत परिवार के लोगो ने मारपीट की वा उनको इस हद तक मारा की उनका सर फट गया लगभग 20 टाँके लगे हैँ वा फिलहाल नागपुर मे इलाज चल रहा है l घटना के संबंध मे थाना रायपुर कर्चु० प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह यादव ने बताया की बुजुर्ग के साथ मारपीट हुई है जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपियों पर धारा 506, 323, 294 ता. हि. का मामला दर्ज कर दिया गया हैlसाथ ही साथ आरोपियों की तरफ से भी पीड़ित पर SCST एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है वा आजक थाना की पुलिस पीड़ित के घर पहुंच गयी l उधर पीड़ित जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है नागपुर मे इलाज चल रहा है l
पूरे मामले में आज अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज मप्र के द्वारा आज रीवा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा है l ज्ञापन देते वक्त अखिल भरतीय ब्राह्मण समाज के ज़िलाध्यक्ष आशीष तिवारी शिब्बू ,प्रदेश सचिव सतीश चौबे, मीडिया प्रभारी राजविलास शुक्ला, अजीत अवस्थी ,अजय पांडे ,शुभम तिवारी, राहुल तिवारी, अरुणेंद्र पांडे , अजीत अवस्थी ,एवम् सैकड़ों पदाधिकारी गण द्वारा रायपुर करचूलियान थाने मे हुई घटना का विरोध करते हुए कहा है की रायपुर कर्चु० थाना प्रभारी ने गलत कार्यवाही की है वा पीड़ित के ऊपर गलत मुकदमा लगाया है साथ साथ पीड़ित की तरफ से कमजोर धाराओं मे मामला दर्ज किया गया है ! संगठन के ज़िलाध्यक्ष ने चेतावनी देते हुऐ कहा है कि अगर जल्द इस मामले मे ऊचित जाँच कर STSC का प्रकरण वापस कर और थाना प्रभारी को निलंबित नहीं किया जाता तो रायपुर कर्चुलियान थाना का घेराव व चक्का जाम किया जाऐगा !