छत्तीसगढ़राजनीतिहमर प्रदेश/राजनीति
आकाश शर्मा ने भक्तिन माता कर्मा और डॉ. खूबचंद बघेल वार्ड में किया चुनाव प्रचार
रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी आकाश शर्मा ने आज भक्ति माता कर्मा वार्ड से अपना जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम प्रारंभ किया। आज सुबह आकाश शर्मा द्वारा पंचमुखी हनुमान मंदिर में दर्शन कर अपने जनसंपर्क कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष एवं पार्षद गण और पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
आकाश शर्मा द्वारा भक्त माता कर्मा वाट के प्रत्येक घर-घर जाकर भेंट मुलाकात की एवं सभी बुजुर्गों और महिलाओं के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान भक्त माता कर्मा वार्ड में युवाओं के साथ दौड़ लगाकर प्रचार प्रसार किया।
दक्षिण विधानसभा प्रत्याशी ने आज दोपहर को डॉ. खूबचंद बघेल वार्ड में कार्यकर्ताओं के साथ अपना जनसंपर्क यात्रा प्रारंभ की नंदी चौक से लेकर शीतला मंदिर तक अपना जनसंपर्क कार्यक्रम एवं भेट मुलाकात किया। आम जनता द्वारा युवा प्रत्याशी को सभी लोगों ने आशीर्वाद दिया और आकाश शर्मा ने सभी को जनसंपर्क के दौरान 9 महीने में हुए भारतीय जनता पार्टी के शासन में जिस प्रकार दक्षिण विधानसभा में अपराध चरण सीमा पार कर गया है, लगातार महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहा है, इन सारे मुद्दों को इस जनसंपर्क में लोगों के समक्ष रखा।