रायपुर। प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम की गाडी का एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में कृषि मंत्री को काफी चोंटें आई है। उनके साथ मौजूद अन्य भी हादसे चोटिल हुए हैं।
जानकारी अनुसार बेमेतरा सर्किट हॉउस से राजधानी रायपुर के लिए निकले थे जहां सिमगा के समीप उनका एक्सीडेंट हो गया।
दुर्घटना के बाद सभी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल लाया जा रहा है। विष्णु देव साय ने ट्वीट कर कहा -कैबिनेट के हमारे वरिष्ठ साथी श्री रामविचार नेताम जी के कार दुर्घटना में चोटिल होने की सूचना प्राप्त हुई है।प्रभु श्रीराम से उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।