छत्तीसगढ़
ह्रदयघात से सीआरपीएफ के जवान की मृत्यु के बाद पार्थिव शरीर पहुंचा किरंदुल
रिपोर्टर : किशोर कुमार रामटेके
किरंदुल। सीआरपीएफ में तैनात किरंदुल के उमेश कुमार प्रसाद मिश्रा कैंप निवासी 167 बटालियन में पश्चिम बंगाल पोस्टिंग पर सीआरपीएफ के में तैनात थे, वे 1994 में सिकंदराबाद आंध्र प्रदेश में सीआरपीएफ जॉइनिंग लिए थे। उसके बाद इंफाल शिलांग रायपुर और अनेकों जगहों पर ड्यूटी देने के बाद पश्चिम बंगाल के ओल्ड एनएसजी हब मध्य नगर कोलकाता पर उनकी अभी पोस्टिंग थी, जहां पर उनकी अचानक 7 फ़रवरी 2024 को दोपहर 1 बजे करीब ह्रदयघात की वजह से मौत हो गई।
उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को गृह ग्राम किरंदुल जिला दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ लाया गया और आज उनको गॉड ऑफ ऑनर एवं पार्थिव शरीर को अंतिम सलामी दी गई पंचतत्व में विलीन कर दिया गया।