आश्वासन मिलने के बाद भाजयुमो ने सीएमएचओ कार्यालय का घेराव कार्यक्रम को किया स्थगित
रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के देवभोग में भाजयुमो जिलाध्यक्ष और डॉक्टर की लड़ाई के बीच अब राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बीते दिनों डॉक्टर व स्वास्थ्य अमला ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए ब्लाक भर के सभी स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प कर देवभोग थाना पहुंच शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग की थी, अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है, भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारियों ने गरियाबंद पहुंचकर जिला भाजपा कार्यालय में बैठक कर सीएमएचओ कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करने का आव्हान किया था।
इस बीच प्रशासन से बातचीत और आश्वासन मिलने के बाद भाजयुमो ने घेराव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है, भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारियों ने कहा की देवभोग में आए दिन डॉक्टरों के द्वारा मरीजों व उनके परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किए जा रहे हैं और उसका विरोध करने पर झूठी एफआईआर की धमकी देना और वहां के महिला स्टाफ कर्मचारी से झूठा आवेदन दिलवाना, उन्होंने आरोप लगाया कि अपने कमी, नाकामियों और कृत्यों को छुपाने वहां के कुछ डॉक्टरों द्वारा ऐसे किए जा रहे हैं, वहीं दोषी डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।