कवर्धा। कबीरधाम जिले के कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवत मान ने आप उम्मीदवार खड्गराज सिंह के पक्ष में रोड शो। इस दौरान आम आदमी पार्ट के संयोजक केजरीवाल ने पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में मतदान की अपील की।
आमसभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को कांग्रेस-भाजपा दोनो को मिलकर लूट। फिर ईमानदार पार्टी आम आदमी पार्टी आई और जबरदस्त बहुमत देकर जिताया। 1 बार नही 3 बार हमें जिताया, पूरे देश मे हमारे काम की चर्चा है। दिल्ली मे मुफ्त बिजली दी, पंजाब में कर दी। यहाँ भी हो सकती है, चाबी आपके हाथ मे है। अब दिल्ली में 24 घण्टे बिजली रहती है। छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पताल में इलाज का नही मिलता, हम इलाज की गारंटी लेते है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि जो सच्चा और ईमानदार है वो केजरीवाल है। आप सब केजरीवाल हैं। पंजाब में दिल्ली में जीरो बिल आता है। अब पीएम मोदी भी गारंटी देने लगे हैं। इंजन एक ही अच्छा होता है, इंजन में जान होनी चाहिए। दिल्ली-पंजाब के बाद अब छत्तीसगढ़ की बारी है। भाजपा के जुमलों में मत आना। दिल्ली देश का दिल है और मोदी दिल के दुश्मन बने बैठे है।