पिता से हुआ विवाद तो बेटे ने युवक को दोस्तों संग मिल उतारा मौत के घाट, 78 दिन बाद पुलिस को मिला जंगल में नरकंकाल, तीन आरोपी गिरफ्तार

रीवा @ सुभाष मिश्रा। जिले के अतरौला थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में मिले नरकंकाल की घटना में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दरअसल बीते 10 जून को पुलिस ने बाउलिया के जंगल से एक नरकंकाल बरामद किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने नरकंकाल की शिनाख्त गोल्डी कोल निवासी देऊघर की रूप हुई. जिसके बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई थी.

दरअसल घटना 30 मार्च की है जब गोल्डी कॉल अचानक अपने घर से लापता हो गया और जन 10 दिन तक अपने बेटे की खोज में जुटे रहे जब कोई जानकारी नहीं मिली तो और 11 दिन थाना अतरैला पहुंचे और अपने बेटे गोलकी कॉल की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई कई माह तक खोज करती रही लेकिन युवक का कोई पतासाजी नहीं चल पाया. अचानक 73 दिन बाद जंगल में झाड़ियों के बीच पुलिस को एक नर कंकाल मिलने की सूचना मिली मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल MP3 की मदद से घटनास्थल से क्षत्रिय और शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी भिजवा दिया क्या इधर पुलिस नर कंकाल की शिनाख्त गोल्डी कोल के रूप में कर ली और इस पूरे मामले की जांच में जुट गई.

पुलिस के मुताबिक गोल्डी कॉल का विवाद गांव के ही आरोपी मोतीलाल कॉल के पिता से कुछ माह पहले हुआ था जिसका बदला लेने के लिए मोतीलाल ने युवक को घूमने के बहाने बुलाया और उसे मौत के घाट उतार दिया फिलहाल इस पूरे घटना के संबंध में पुलिस ने अब तक कुल 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जिसके बाद न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है.

Exit mobile version