प्रशासन तुंहर द्वार अभियान: ग्राम पंचायत हरदी में शिविर का आयोजन
शिविर में 142 आवेदन हुए प्राप्त,128 प्रकरणों का किया गया त्वरित निराकरण
जांजगीर-चांपा @ मनोज शर्मा । कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करने वाले आमनागरिकों की शिकायतों, समस्याओं आदि के निराकरण के लिए विभिन्न ग्राम पंचायत स्तर पर लोंगो के नजदीक पहुंचते हुए प्रशासन तुंहर द्वार अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा आमजन से प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है।
आज विकासखंड अकलतरा के ग्राम पंचायत हरदी में प्रशासन तुहंर द्वार अभियान शिविर आयोजन किया गया। प्रशासन तुंहर द्वार अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर में कुल 142 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में 128 आवेदनों को त्वरित निराकरण किया गया। शिविर में पंचायत विभाग के 122, राजस्व विभाग के 03, पीएचई के 2, खाद्य विभाग के 02, विद्युत विभाग के 04, महिला एवं बाल विकास विभाग के 01, पशु विभाग के 01, कृषि विभाग के 01, शिक्षा विभाग के 05, सिंचाई विभाग के 01 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार कुल 142 आवेदन प्राप्त हुए है। इसी प्रकार 28 जून को नवागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत खोखरा में शिविर का आयोजन किया जाएगा।