राजिम नगर पंचायत में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने की कार्यवाही

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के राजिम नगर पंचायत में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने कार्यवाही की दरअसल राजिम नगर पंचायत के फिंगेश्वर रोड से लगे शासकीय भूमि पर लोगों द्वारा अवैध कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा था, जिसकी शिकायत पर राजिम के एसडीएम अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण पर कार्यवाही किया गया।

इस दौरान एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों को तीन दिवस का अल्टिमेटम दिया गया है, ताकि वो अपना समान निकाल लें और कंस्ट्रक्शन का काम रोक लें, तीन दिनों के भीतर निर्माणधीन कॉम्लेक्स से अवैध निर्माण की समाग्रियों नही उठाई गई तो प्रशासन फिर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ढहाने का काम करेगा।

Exit mobile version