रिपोर्टर : सोमनाथ यादव
बलरामपुर। बलरामपुर जिले की विकासखंड शंकरगढ़ अंतर्गत दीपाडीह कला में शंकरगढ़ तहसीलदार नरेंद्र कुमार के द्वारा अवैध तरीके से ओवरलोड हाइबा से गिट्टी परिवहन करते हुए वाहनों पर जबरदस्त कार्यवाही देखने को मिला।
दरअसल आपको बता दे की विकासखंड शंकरगढ़ के कांग्रेस के दिग्गज नेता विवेक सिंह देव के द्वारा अवैध तरीके से ओवरलोड हाइबा से गिट्टी परिवहन कराया जा रहा था, जबकि ड्राइवर से पूछे जाने पर ड्राइवर ने कहा की मेरे पास ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं है, इसकी जानकारी वाहन मालिक को ड्राइवर के माध्यम से मिला तो वाहन मालिक के द्वारा ड्राइवर को कहा गया, की गिट्टी को कहीं पर भी गिरा दो जिससे हम लोग बच जाएंगे, लेकिन प्रशासन की कार्यवाही जब होती है तो अच्छे-अच्छे की बत्ती गुल हो जाती है और यही हुआ।
इस अवैध परिवहन करते हुए वाहन मालिक के साथ, कुसमी एसडीएम करुण डहरिया के आदेश पर शंकरगढ़ तहसीलदार नरेंद्र कुमार के द्वारा हाइबा को और डंप किए हुए अवैध गिट्टी को जप्त कर कार्यवाही की गई।