नर्सिंग एक्ट के तहत बगैर पंजीयन के संचलित हो रहे दो क्लीनिक प्रशासन ने किया सिल
छापेमारी से मचा हड़कंप तो क्लिनिक बंद कर भागे संचालक
देवभोग। नर्सिंग एक्ट का उल्लंघन कर चलाए जा रहे क्लिनिक पर आज देवभोग में संयुक्त प्रशासनिक टीम ने ताबड़ तोड़ कार्यवाही किया है। एसडीएम तुलसी दास मरकाम के नेतृत्व में बीएमओ प्रकाश साहु, नायब तहसीलदार विजय सिंह की संयुक्त टीम दोपहर से देवभोग मुख्यालय में अभियान चला कार्यवाही किया है।
टीम सबसे पहले आर के साहू द्वारा संचालित साहू क्लिनिक में छापेमारी किया, यहां वैध दस्तावेज नहीं मिलने से इसे टीम ने सिल कर दिया है। बवासीर और भगंदर के सुरक्षित इलाज का दावा करने वाले चांद सी दवा खाना में टीम पहूंची तो क्लिनिक और घरों में कई प्रकार के दवाओं का जखीरा पाया। कई दवाएं किचन में रखा मिला। टिम ने दवा जप्त कर घर को सिल कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग दवाओं की वैधानिकता का भी परीक्षण कर रही है।
एसडीएम तुलसी दास मरकाम ने कहा कि जितने जगह अवैधानिक रूप से क्लिनिक संचालित है सबकी सूची मौजूद है। अवैध रूप से प्रसव कराने वाले नामी बोगस क्लिनिक का नाम भी प्रशासन की सूची में मौजूद है। कार्यवाही का अभियान लगातार जारी रहेगा।