खड़गंवा @ अशोक श्रीवास्तव। सीधी जिला के बाद मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले से भी एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां मोबाईल बनाने एक दुकान में आदिवासी भाई बहन पहुंचे थे, जहां दुकानदार उमेश ठाकुर ने पहले आदिवासी लड़की को अपने घर पर बुलाया और दरवाज़ बंद कर उसके साथ बदतमीजी करने लगा। कुछ देर बाद उसकी पत्नी इंदू ठाकुर घर पहुंच गई और आदिवासी लड़की के मारपीट करने लगी, जब भाई वहां पहुंचा तो भाई बहन दोनों को घर के अंदर बंधक बना लिया गया। आरोपी उमेश ठाकुर की पत्नी इंदू ठाकुर ने पहले दोनों को बंधक बनाकर जमकर दोनों को लात घूंसे और डंडे पिटाई किए। उसके बाद दोनोंं से बर्तन कपड़े और जूते भी धुलाया गया है।
खड़गवां थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आदिवासी लड़की के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी उमेश ठाकुर को तत्काल गिरफ्तार कर लिया और धारा 354, 354ख,294,506,323,355,34,(1)के तहत एक्ट्रोसिटी ऐक्ट के तहत कार्रवाई की गई। वहीं आरोपी उमेश ठाकुर की पत्नी अब भी पुलिस की गिरफ्त से फरार है, उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।