छत्तीसगढ़हमर प्रदेश/राजनीति
अपर जिला व सत्र न्यायाधीश यशवंत वासनीकर ने स्वच्छता की दिलाई शपथ
गरियाबंद। जिला अग्रणी बैंक कार्यालय गरियाबंद के तत्वाधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय गरियाबंद परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया गया। नेशनल लोक अदालत के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश यशवंत वासनीकर द्वारा नेशनल लोक अदालत में पहुंचे आमजनों एवं उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को स्वच्छता को अपनाने के लिए स्वच्छता की शपथ दिलाई।
उन्होंने हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करने, गंदगी नहीं करने और न ही किसी को करने, गांव-गांव, गली-गली में स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई। उक्त कार्यक्रम में अग्रणी बैंक प्रबंधक मोहम्मद मोफिज एवं सभी बैंक शाखा प्रबंधक, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थिति थे।