अपर आयुक्त शैलेन्द्र पाटले सूचना के अधिकार के प्रथम अपीलीय अधिकारी, जन्म, मृत्यु , विवाह पंजीयन च्वाईस सेन्टर के प्रभारी अधिकारी , आरडीयूपीएसएस के प्रभारी अधिकारी, प्रभारी अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय अमृत मिशन, जलप्रदाय विभाग, फिल्टर प्लांट, स्वास्थ्य विभाग, नगर निवेश के प्रभारी अधिकारी बनाये गये

रायपुर। नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने प्रशासनिक व्यवस्था के तहत अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक नगर निगम के अपर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार पाटले को उनके वर्तमान मूल कार्य के साथ सूचना के अधिकार के प्रथम अपीलीय अधिकारी , जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन, च्वाईस सेन्टर के प्रभारी अधिकारी, च्वाईस योजना के अंतर्गत किये जाने वाले कार्यो का नियंत्रणकर्ता अधिकारी, आईएसबीटी रायपुर जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी (आरडीयूपीएसएस) का प्रभारी अधिकारी का प्रषासनिक कार्य दायित्व सौपा है

आयुक्त ने नगर निगम के प्रभारी अपर आयुक्त एवं निगम सचिव को उनके वर्तमान मूल कार्य के साथ अमृत मिषन, जलप्रदाय विभाग, फिल्टर प्लांट का प्रभारी अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग का प्रभारी अधिकारी, नगर निवेश , लोक सेवा गारंटी का प्रभारी अधिकारी, 15 वें वित्त आयोग का प्रभारी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार का प्रशासनिक कार्य दायित्व सौंपा है। आयुक्त ने सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से उक्ताशय का प्रशासनिक आदेश तत्काल प्रभावशील कर दिया है।

Exit mobile version