भंवरपुर उपतहसील में अवैध धान पर कार्रवाई, 333 पैकेट जब्त

महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में अवैध धान भंडारण के विरूद्ध सतत कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में आज भंवरपुर उपतहसील के ग्राम बनडबरी (ब) में मंडी अधिनियम के तहत राजस्व व मंडी टीम ने बड़ी कार्रवाई की। यह कार्रवाई कृषक जनकलाल बरिहा पिता लखे सिंह के यहां की गई, जहां उनके कोठार में अवैध रूप से रखे 333 पैकेट धान जप्त किए गए।

मिली जानकारी के अनुसार, यह धान मंडी अधिनियम का उल्लंघन कर बिना किसी वैध दस्तावेज के भंडारित किया गया था। मामले की सूचना मिलते ही राजस्व व मंडी विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर जांच की और अवैध धान को जब्त कर लिया। राजस्व व मंडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत की गई है, जो मंडी अधिनियम और कृषि उपज व्यापार में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लागू हैं। अवैध भंडारण और खरीद-फरोख्त पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े ।

Exit mobile version