रायपुर। नशे के खिलाफ चल रहे निजात अभियान के तहत अवैध शराब की बिक्री और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी अभियान के तहत अवैध शराब परिवाह पर कार्रवाई करते हुए मंदिर हसौद थाना पुलिस ने 61 पौवा देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
20 अप्रैल को थाना मंदिर हसौद पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति अपने दोपहिया वाहन में अवैध रूप से शराब लेकर आरंग की तरफ जा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए दोपहिया वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम ने व्यक्ति-वाहन की पतासाजी करते हुए व्यक्ति को ग्राम नकटा मोड के पास नाकेबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार मनहरे थाना आरंग जिला रायपुर बताया। उसके पास रखे थैला की तलाशी लेने पर थैला में देशी शराब मिली। शराब परिवहन करने/रखने के संबंध में आरोपी से वैध दस्तावेज की मांग करने पर वह टीम को गुमराह करने लगा। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से रखें 61 पौवा देशी शराब तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त दो पहिया वाहन सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी 04 पीएच 7896 जुमला कीमती लगभग 25,490/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद के अपराध क्रमांक 344/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
आरोपी पूर्व में थाना आरंग से 34(2) आबकारी एक्ट मामले में जेल निरूद्ध रह चुका है।
गिरफ्तार आरोपी
राजकुमार मनहरे पिता झगरू राम मनहरे उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम देवदा थाना आरंग जिला रायपुर।