जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्यवाही, 26 लीटर अवैध शराब जब्त

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देश पर जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी प्रभाकर शर्मा ने बताया कि आज मगरलोड के ग्राम भालुचुवा के जंगल में आबकारी अमला द्वारा कार्यवाही करते हुए कुल 26.5 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया।

साथ ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गयी। इस दौरान आबकारी उप निरीक्षक पुरुषोत्तम सिन्हा, दयाराम गोटे, आबकारी मुख्य आरक्षक राजेश यादव, आबकारी आरक्षक मुरली सोनी, नगर सैनिक राहुल साहू सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version