बालोद। जिले में पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है, इसी कड़ी में बालोद पुलिस ने ट्रैक्टर से 103 किलोग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत करीब 10,30,000 रुपए आंकी गई है. फ़िलहाल पुलिस अज्ञात आरोपी किए खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
जिस सुचना पर पुलिस थाना पुरूर की टीम ग्राम सोहतरा घटना स्थल पहुचकर देखे तो एक लाल रंग की बिना नम्बर की महिन्द्रा ट्रैक्टर मय ट्रॉली के संदिध्द हालत में खड़ी है। ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार है। ट्रैक्टर की ट्रॉली के नीचे गुप्त चेम्बर को खोलकर देखने पर चेम्बर में खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ अवैध मादक पदार्थ गांजा 104 पैकेट कुल वजनी 103 किलोग्राम बरामद किया गया। कीमती 10,30,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन महिन्द्रा ट्रैक्टर मय ट्रॉली के कीमती 5,00,000/ रूपये जुमला कीमती 15,30,000 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 20 (ख) एनडीपीएस कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।