बस्तर। जिले में पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ काईवाई लगातार जारी है, इसी कड़ी में पुलिस ने 211.8 लीटर अलग-अलग ब्रांड के अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से जब्त शराब की कीमत करीब 40632 रुपये बताई जा रही है।
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना नगरनार क्षेत्र अंतर्गत छत्तीसगढ़ में रेलवे फाटक चोकावाडा पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को रूकवाने का प्रयास किया गया जो वाहन चालक के द्वारा गाड़ी को बिना रोक गाड़ी सहित भागने का प्रयास किया गया, जिस दौरान गाड़ी सड़क से उतर गई एव सड़क किनारे झाड़ी में फंस गई, जिसके बाद वाहन में सवार आरोपी जंगल का सहारा लेकर भागने में सफल हो गए।
मौके से बरामद एक सुजुकी स्विफ्ट डिजायर की तलाशी लेने पर किंग फिशर बियर 09 पेटी प्रत्येक पेटी में 24 नग केन बियर 108 लीटर, किंग फिशर प्रीमियम स्ट्रॉन्ग बियर 11 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 नग बोतल बियर 85.800 लीटर कीमती रुपया 19800, अंग्रेजी शराब मैकडॉल्स न. 01 पौवा कुल 96 नग 17.28 लीटर कीमती रुपया 18240 कुल 211.8 लीटर कीमती रुपया 40632 बरामद हुए। जिस पर थाना नगरनार में डोडो आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया है।
(1.) विवेक सरकार पिता बरो बिहारी उम्र 55 वर्ष निवासी UV 13 जामगुड़ा तहसील एवं थाना उमरकोट जिला नवरंगपुर ओडिसा
(2.) सुब्रत मंडल पिता अनिल मंडल उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड न.01 अंबेडकर वार्ड दंतेवाड़ा थाना दंतेवाड़ा को पकड़ने में सफलता हासिल हुई ।