नशे के विरुद्ध कार्यवाही, भारी मात्रा में अवैध नशीली कफ सीरप जब्त
रीवा @ सुभाष मिश्रा। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विवेक कुमार लाल के निर्देशन एवं एसडीओपी मनगवां कृपाशंकर व्दिवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनगवां निरीक्षक रामकुमार गायग्वाल के नेतृत्व में हमराह पुलिस स्टाफ की मदद नशे के विरुद्ध कार्यवाही कर 736 शीशी नशीली कफ सीरफ बरामद किया है।
आरोपी राजकुमार उर्फ जोगा सोनी पिता रामकिशोर सोनी उम्र 50 वर्ष, 02 प्रकाश सोनी पिता रामजकुमार सोनी उम्र 22 वर्ष दोनो नि. वार्ड क्र. 04 मनगवां थाना मनगवां, 03 सुमित शुक्ला पिता संत प्रसाद शुक्ला उम्र 23 वर्ष नि. सूरा थाना मनगवां, 04 पवन कुमार पाण्डेय पिता रजनीश प्रसाद पाण्डेय उम्र 30 वर्ष नि. खजुहा कला थाना गुढ जिला रीवा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी रामकुमार गायग्वाल, उप.निरी. रामनरेश तिवारी, सउनि. सियाशरण रावत, सउनि. नारायण पाण्डेय, सउनि. धीरेन्द्र सिंह, प्रआऱ. 49 अवधेश तिवारी, आर. 996 अर्पित सिंह, आर. 451 यशवंत सिंह , आर. 14 अमित सिंह, आर. 476 संतोष डाबर, म.आर. 414 रानू गुप्ता मौजूद रही।