निर्माणाधीन मकान से छड़ चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। निर्माणाधीन मकान से छड़ चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की 5 बंडल जी.के. टीएमटी सरिया छड़ जब्त किया है।दरअसल आरोपी ने ग्राम कुरूद क्षेत्रांतर्गत कृष्ण विहार सोसयाटी में निर्माणाधीन मकान से छड़ को पार कर दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार मोहनीश एस. आनंद ने थाना मंदिर हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम कुरूद क्षेत्रांतर्गत कृष्ण विहार सोसयाटी में मकान निर्माण, नाली निर्माण का काम चल रहा है, जिसके हेतु लगभग डेढ़ टन जी.के. टीएमटी सरिया छड़ को कृष्ण विहार सोसयाटी के खुली जगह पर रखा था। उसने 27 अगस्त को कृष्ण विहार सोसायटी में जाकर अपने रखे हुए डेढ़ टन सरिया छड़ को देखा तो उसमें लगभग 750 किलोग्राम कुल 07 बंडल सरिया छड़ नहीं था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 510/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में थाना मंदिर हसौद पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन कर घटना में संलिप्त मंदिर हसौद निवासी टीकाराम पटेल को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करना पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।

Exit mobile version