महिला स्व सहायता समूह के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्टर : लोकेश्वर सिन्हा

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के छुरा ब्लाक के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य समूह की अनेक समूहो के द्वारा छुरा मुख्यालय में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा की गई राशि को बैंक में जमा न कर कैशियर ने अमानत में खयामत कर लिया। जिस पर छुरा पुलिस ने धारा 420, 409 के तहत विवेचना उपरांत आरोपी कर नवीन बैरिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

दरअसल छुरा स्थित अनेक महिला स्व सहायता समूह की अपनी राशि बैंक से जमा कर निकालते रहे है। इसी दौरान महिलाओं की ओर से त्रिवेणी ध्रुव ने छुरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा में उनके समूह के द्वारा बैंक कैशियर नवीन बारिया को राशि जमा करने देने के बाद भी बैंक के पासबुक व खाते में पैसा जमा नहीं किया गया है। अमानत में खयानत के प्रकरण पर छुरा पुलिस ने धारा 420, 409 के तहत अपराध कायम करते हुए आरोपी कैशियर नविन बारिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Exit mobile version