VIRAL NEWS
अवैध शराब की बिक्री कर रहे आरोपी गिरफ्तार
धमतरी। जिले के ग्राम मुल्ले में अवैध शराब की बिक्री कर रहा एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 31 नग देशी मशाला शराब जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 3410 रुपए बताई जा रही है। वहीं 240 रुपए नकद भी जब्त किया गया है।
चौकी बिरेझर क्षेत्र के अंतर्गत मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मुल्ले में एक व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर ग्राम-मुल्ले निवासी रिखी राम कोठारे (50 वर्ष) को अवैध रूप से शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा, जिसके कब्जे से कुल 31 नग देशी मशाला शराब कीमत 3410 रुपए एवं बिक्री रकम 240 रुपए को जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अप० क्र० 297/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।