नगदी रकम सहित अन्य सामानों की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। नगदी रकम सहित अन्य सामानों की चोरी करने वाला आरोपी राजेश कुमार यादव उर्फ बाबू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की नगदी 33,000 रुपये, मोबाइल फोन, अन्य सामान एवं बैग को जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी साकेत जैन ने बैग से नगदी 75,000 रूपये, मोबाईल फोन, लैपटॉप का चार्जर, चाबी व अन्य दस्तावेज चोरी होने की थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 138/23 धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना मौदहापारा पुलिस की टीम द्वारा उक्त दुकान के संचालक सहित आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों को सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों के अवलोकन पर अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा आरोपियों को चिन्हांकित करने में सफलता मिली। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी खुर्सीपार दुर्ग निवासी राजेश कुमार यादव उर्फ बाबू को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी जानसन मसीह निवासी खुर्सीपार दुर्ग के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी राजेश कुमार यादव उर्फ बाबू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 33,000/- रूपये, मोबाइल फोन, अन्य सामान एवं बैग जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरण में संलिप्त आरोपी जानसन मसीह फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।