शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सतीश कुमार सोनी ने थाना अभनपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ ग्राम मानिकचौरी में किराये के मकान में रहकर मजदूरी का काम करता है। वह 4 जून को सुबह करीब 08.30 बजे हाईवा वाहन में भरे मूरम को खाली करने ड्रायवर राकेश यादव व अपने साथी रवि कुमार के साथ दादरझोरी रोड मानिकचौरी गया था, तीनों मुरम खाली कर रहे थे, उसी समय अर्जुन पाटले वहां आकर शराब पीने के लिए 500 रुपये माँगा, नहीं देने पर अर्जुन पाटले ने बटनदार चाकू को निकालकर प्रार्थी के पेट में वार करने लगा, जिसे प्रार्थी हाथ में रोका तो उसके बायें हाथ के अंगुठा और उंगली के बीच चाकू लगा, उसी बीच प्रार्थी का साथी रवि कुमार सिंह बीच बचाव करने आया तो उसे भी चाकू से वार कर दिया, जिससे उसके दाहिने हाथ के कोहनी के पास चोट लगा शोर मचाने पर अर्जुन पाटले फरार हो गया। जिस पर आरोपी अर्जुन पाटले के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 244/23 धारा 327, 307 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी अभनपुर के नेतृत्व में थाना अभनपुर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके साथी, वाहन के चालक सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी अर्जुन पाटले के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड़ कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी अर्जुन पाटले को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही की गई।