नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर चांपा @ मनोज शर्मा। नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है, मामला थाना शिवरीनारायण का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता पर आरोपी की बुरी नियत थी। इससे वह मौके की तलाश में रहता था, जब मौका मिले तब वह छेड़खानी करना शुरू कर देता। पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया और उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई। पीड़िता को आरोपी पवन सागर जांगड़े के द्वारा बुरी नियत से हाथ बांह को पकड़कर छेड़छाड़ करने की रिपोर्ट पर थाना शिवरीनारायण में 16 जून को आरोपी पवन सागर जांगड़े के विरुद्ध धारा 354 भादवि 08 पास्को एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी पवन सागर जांगड़े पिता सुख सागर जांगड़े उम्र 26 वर्ष निवासी कोका थाना शिवरीनारायण को विधिवत गिरफ्तार कर 17 जून को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय भेजा गया है।

Exit mobile version