दरोगा पर झूठे केस में फंसाने का आरोप, पीड़ित ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत

रीवा @ सुभाष मिश्रा। रीवा जिले के अतरैला थाना प्रभारी पर एक ग्रामीण ने झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है. मामले में उन्होंने पुलिस रीवा के पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी है. शिकायत करते हुए अतरैला थाना अंतर्गत बरौहा गांव के निवासी प्रहलाद उर्फ गजेन्द्र यादव का आरोप है कि अतरैला थाना प्रभारी कन्हैया सिंह ने उन पर झूठा अप. क्र. 32/23 धारा 451,294,506, 34 IPC अपराध का मामला दर्ज कर जेल में बंद करने की धमकी देकर नोटिस लेने पर मजबूर किया।

प्रहलाद उर्फ गजेन्द्र यादव का आरोप है कि अतरैला थाना में पदस्थ थाना प्रभारी कन्हैया सिंह ने मेरे अथवा माता पिता के उपर झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया है गजेन्द्र ने बताया कि अतरैला थाना में पदस्थ मुंशी हरि पटेल ने हमारे घर पर आकर ज़मीन दस्तावेज और आधार कार्ड मांगे जिस पर हम ने दस्तावेज दिखा तो मुंशी ने हमारे माता-पिता और मेरे आधार कार्ड पर हस्ताक्षर करके आधार कार्ड ले लिया जब हमने पूछा कि आधार कार्ड क्यों ले जा रहे हैं तो गोलमाल जवाब देकर चले गए।

जब हम फोन से पूछा तो भी वही गोलमाल जवाब दे रहें थे। जिसके साक्ष्य हमारे पास मौजूद हैं। कुछ दिनों बाद जब हम थाना पहुंचे तो उनसे आधार कार्ड कि मांग कि तों हमको नोटिस देने लगें और कहां की तुमको न्यायालय जाना होगा ऐसा कह कर नोटिस देने लगें जब हम नोटिस लेने से इंकार किया तो हवालात में बंद करने की धमकी देकर चिल्लाने लगे, तो डरकर नोटिस ले लिया। जिसकी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक रीवा से गुहार लगाते हुए कहा कि अतरैला थाना प्रभारी कन्हैया सिंह और मुंशी दारा झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच कराई जाए और थाना प्रभारी कन्हैया सिंह और मुंशी हरि पटेल के ऊपर कड़ी कार्रवाई कि जाएं।

Exit mobile version