धारदार चाकू के साथ आरोपी पकड़ाया

रायपुर। थाना उरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम अछोली स्थित बाजार चौक अछोली में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। दरअसल आरोपी चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित कर रहा था। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया

मिली जानकारी के अनुसार थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा आज थाना उरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम अछोली स्थित बाजार चौक अछोली में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी शंकरदास उर्फ चीरा पिता बबलू दास पनिका उम्र 21 साल साकिन हीरानगर अछोली थाना उरला जिला रायपुर छ.ग. को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से अवैध रूप से 1 धारदार चाकू जब किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 238/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी को आज ज्युडीशियल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

Exit mobile version