65 पौवा शराब के साथ आरोपी पकड़ाया
रायपुर। रायपुर पुलिस का नशा के विरूद्ध व्यापक जन जागरूकता अभियान ‘‘हैलो जिंदगी’’ के दौरान थाना खमतराई क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचते 65 पौवा के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 637/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना खमतराई पुलिस को शुक्रवार को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति व्यास तालाब पार बिरगांव खमतराई पर अवैध रूप से शराब बेच रहा है। जिस पर थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा व्यक्ति को घेराबंदी के पकड़कर पूछताछ में एक व्यक्ति ने अपना नाम दयानंद साहू उर्फ बोदू पिता स्वर्गीय बल्लू साहू निवासी रावाभाटा फुलवारी चौक खमतराई का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे सफेद रंग के बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में देशी शराब प्लेन रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी दयानंद साहू उर्फ बोदू को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध रूप से रखे कुल 11.7बल्क लीटर देशी शराब मसाला कीमती 5200/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 637/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।