VIRAL NEWS
धारदार तलवार के साथ आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। धारदार तलवार के साथ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल अवैध रूप से तलवार लेकर आरोपी घूम रहा था, जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा रविवार को थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत घासपारा पास चेकिंग के दौरान अवैध रूप से तलवार लेकर घुमते आरोपी सन्नी हरपाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध रूप से 1 धारदार तलवार जब्त किया। आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 830/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।