धारदार चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। धारदार चाकू के साथ आरोपी शुभम तिर्की को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी शराब दुकान पंडरी के पास जेब में चाकू लेकर घूम रहा था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति शराब दुकान पंडरी के पास जेब में चाकू लिये घुम रहा है। सूचना पर तत्काल थाना सिविल लाईन पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहूंचकर उपरोक्त व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम शुभम तिर्की पिता राजकुमार तिर्की पता आकाश नगर, अवंति विहार, खम्हारडीह रायपुर का निवासी होना बताया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी शुभम तिर्की की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 नग धारदार चाकू बरामद हुआ जिसे जप्त कर आरोपी शुभम तिर्की को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 297/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की गई है।