धारदार चाकू के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। धारदार चाकू के साथ आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू जब्त किया है। आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 208/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सरस्वती नगर पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत कोटा स्थित मस्जिद के पास चेकिंग के दौरान अवैध रूप से हाथ में चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित करते आरोपी मोह. अबुजर पिता जाहिद हुसैन को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से अवैध रूप से रखे 1 नग चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 208/23 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

Exit mobile version