शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, 50 पौवा देशी शराब जब्त

रायपुर। अवैध रूप से शराब के साथ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 50 पौवा देशी शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 4000 रुपये बताई जा रही है। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को आज को मुखबीर से सूचना मिली कि कि थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत कक्कड़ चौक के पास एक व्यक्ति शराब रखकर बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम ने उक्त स्थान पर जाकर आरोपी राम यादव को गिरफ्तार किया । टीम के सदस्यों को उसके पास रखे सफेद रंग की बोरी की तलाशी लेने पर अवैध रूप से रखे 50 पौवा देशी शराब मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 422/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।