धमतरी। अवैध रूप से शराब के साथ आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 41 पौवा शराब एवं नगद 320 रूपये जब्त किया गया है। फिलहाल आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार कुरुद पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम बगौद भाठापारा कुर्रा रोड झोपडी के पास अवैध रूप से अधिक मात्रा में शराब रखकर बिकी कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने रेड कार्यवाही कर आरोपी विष्णु साहू को शराब बिक्री करते पकड़ा । पुलिस को आरोपी के पास रखे एक पीला रंग के प्लास्टिक थैला में 23 पौवा देशी मसाला,18 पौवा देशी प्लेन शराब कुल 41 पौवा एवं विकी रकम 320 रूपये मिला।जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।