धमतरी। शराब के साथ आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के पास से 32 पौवा शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 2860 रुपये बताई जा रही है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना कुरुद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुरूद निवासी गोलू ढीमर नामक व्यक्ति अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने के लिए देशी मंदिरा दुकान से पैदल ले जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने कुरूद चर्रा मुख्य मार्ग झोपड़ी के पास आरोपी भानुप्रताप ढीमर को एक भूरा लाल रंग की थैला में 22 पौवा देशी प्लेन शराब एवं 10 पौवा देशी मसाला शराब के साथ गिरफ्तार किया । आरोपी के विरूद्ध धारा थाना कुरूद में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।