शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, 14 लीटर देशी शराब जब्त
कांकेर @ धनंजय चंद। कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र मे बांदे पुलिस को मिली देशी शराब पर नकेल सफलता प्राप्त हुई है। मुखबीर की सूचना पर ग्राम पी. व्ही. 87 जयदेवपुर निवासी आनंद देवनाथ उम्र 38 वर्ष के घर व खेत के लाड़ी मे दबिश देकर समानों की तलाशी लिया गया। तलाशी के दौरान आनंद देवनाथ के घर व खेत के लाड़ी से 10 लीटर की प्लास्टिक जरीकेन एवं 02-02 लीटर वाली प्लास्टिक बाटल में भरी हुई देशी महुआ शराब मिला। कुल 14 लीटर देशी शराब के साथ साथ 2200 रूपये मिला।
जिसके बारे में पूछताछ करने पर उक्त शराब को आनंद देवनाथ द्वारा अधिक लाभ कमाने के लिये रखकर बिक्री करना तथा इस संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताने पर 14 लीटर देशी महुआ शराब को जप्ती कर व आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर एवं जप्ती माल को थाना मे आकर अपराधी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।