रायपुर। अवैध रूप से शराब के साथ आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के पास से 27 पौवा देशी शराब और 61 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत 11 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना राखी पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि थाना राखी क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 28 ग्राम नवागांव स्थित अपने मकान में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है। जिस पर पुलिस की टीम ने मुखबीर द्वारा बताए स्थान में जाकर रेड कार्यवाही की । इस दौरान मकान में एक व्यक्ति ने अपना नाम मोहन कुमार भारती बताया। टीम के सदस्यों के मकान की तलाशी लेने पर 27 पौवा देशी शराब तथा 61 पौवा अंग्रेजी शराब जुमला कीमती लगभग 11,000/- रूपये जब्त किया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 111/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।