अवैध रूप से शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। शराब बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे 1 आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 33 पौवा अंग्रेजी शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 4 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया है ।

मिली जानकारी के अनुसार चौकी सिलतरा थाना धरसींवा पुलिस को आज सूचना मिली कि चौकी सिलतरा क्षेत्रांतर्गत मुनगाडीह मोड़ पास एक व्यक्ति अपने पास थैले में शराब रखकर बिक्री की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर के बताए हुलिये के व्यक्ति पकड़ा। पुलिस की पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम ऐश्वर्य चंद्रवंशी निवासी बेमेतरा बताया। टीम के सदस्यों ने उसके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर 33 पौवा अंग्रेजी शराब मिला, जिसे जब्त कर लिया। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 313/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

Exit mobile version