VIRAL NEWS
गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, 750 ग्राम गांजा जब्त
गरियाबंद @ लोकेश्वर सिन्हा। जिला गरियाबंद क्षेत्र में हो रहे अवैध रूप से गांजा, हीरा, शराब, वन्य प्राणियों के अवैध तस्करी को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं, जिसके परिणाम स्वरूप अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही हो रही है।
इसी कड़ी में आज थाना सिटी कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली। थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग के थैला में मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राम कस में अपनी घर की ओर जा रहा है। इस सूचना पर टीम गठित कर रेड कार्यवाही किया गया। पूछताछ करने पर अपना नाम हीरेन्द्र निषाद बताया। आरोपी के कब्जे से 750 ग्राम मादक पदार्थ गांजा को विधिवत जब्त कर धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।