गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, 3 किलो 750 ग्राम गांजा जब्त

रायपुर। गांजा के साथ पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 3 किलो 750 ग्राम गांजा जब्त किया है। जब्त गांजा की कीमत लगभग 35,000 बताई जा रही है। रोपी के विरूद्ध थाना अभनपुर में धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि थाना अभनपुर क्षेत्रांतर्गत छोटे उरला मोड़ नहर पार पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखकर बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर थाना प्रभारी अभनपुर के नेतृत्व में थाना अभनपुर पुलिस की टीम ने मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम दिलीप कुमार खुंटे निवासी अभनपुर होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में 3 किलो 750 ग्राम गांजा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना अभनपुर में अपराध क्रमांक 406/23 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

Exit mobile version