गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, 1 किलोग्राम गांजा जब्त, बिक्री के लिए तलाश रहा था ग्राहक

रायपुर। गांजा के साथ 1आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्कर के पास से 1 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

मिली जानकारी के अनुसार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को आज सूचना मिली कि थाना अभनपुर क्षेत्र के अंतर्गत नव निर्माणाधीन बस स्टैण्ड पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखकर बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने उक्त स्थान पर जाकर आरोपी शैलेन्द्र मसीह को पकड़ लिया । टीम के सदस्यों को उसके पास रखे बोरी की तलाशी लेने पर 1 किलोग्राम बरामद किया। जब्त गांजा की कीमत 10 हजार रूपये बताई जा रही है।

Exit mobile version