कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ आरोपी रमेश सराफ को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से रख 1 देशी कट्टा एवं 2 जिंदा कारतूस जब्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना खमतराई पुलिस की टीम को आज सूचना मिली कि थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत सन्यासीपारा स्थित मुक्तिधाम के पास एक व्यक्ति अपने पास कट्टा रखा है। सूचना पर थाना खमतराई पुलिस की टीम ने उक्त स्थान पर जाकर एक व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा । पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम रमेश सराफ बताया। टीम के सदस्यों द्वारा रमेश सराफ की तलाशी लेने पर उसके पास कट्टा एवं जिंदा कारतूस मिला । वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। जिस पर आरोपी रमेश सराफ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध रूप से 1 देशी कट्टा एवं 2 नग जिंदा कारतूस जब्त किया गया।

Exit mobile version